Kiratpur: ( शरीफ मलिक ): किरतपुर-में विजय दशमी के पवन पर्व पर नगर मे अखाडा व शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई मंदिर मोतीचूर जाकर समाप्त हुई। रामलीला मैदान पर शोभा यात्रा के पहुंचने पर माँ शकुम्बरी कि आरती पूजा संम्पन्न हुई। सुरक्षा कि दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा। बुराई पर अच्छाई का प्रतीक विजयदशमी का त्यौहार शनिवार को हर वर्ष कि भाती इस वर्ष भी नगर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।घरों में प्रातः से ही साफ सफाई के पश्चात पंडितों द्वारा पूजा अर्चना की गई ।पूजा अर्चना के बाद सभी बहनो ने अपने भाइयो के कानों पर नोरात्रे मे उगाये गये जो पौधे रखकर लम्बी आयु कि कामना कि।उसके पश्चात् एक दूसरे को गले मिलकर विजय दशमी की बधाई दी।
हर वर्ष कि भाती इस वर्ष भी रामलीला कमेटी के नेतृत्व मे चैनपुरी अखाडा कमेटी कि ओर से नगर मे अखाड़े तथा राम- लक्ष्मण कि शोभायात्रा निकाली गई।शोभा यात्रा नगर मे चैनपुरी मंदिर से प्रारम्भ होकर प्राचीन मंदिर पहुंचा जहां भगवान हनुमान को चोला चढ़ाया गया।उसके पश्चात शोभायात्रा मोहल्ला चौहानान से होते हुए हरिहर मंदिर पहुंची जहां हरिहर मंदिर कमेटी मे स्वागत कार्यक्रम किया।वहां से शोभायात्रा जैन चौक,अम्बेटकर चौक,मुख्य बाजार होती हुई रामलीला मैदान पहुंची जहां माँ शकुबरी कि पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना संपन्न हुई। शोभायात्रा में मोहन शर्मा,वीरेंद्र तोमर,दिवेश रस्तोगी अखाड़े के आयोजक रहे। उनको पगड़ी पहनाकर उनके नेतृत्व में नगर मे अखाड़ा निकाला गया ।अखाड़े मे दिवेश रस्तौगी, निमिष रस्तोगी, मुन्नू कश्यप, हर्षित कश्यप, हर्ष, तरुण गिरी, टिंकू गिरी,बंटी रस्तौगी, नितिन रस्तोगी,रचिन रस्तौगी आदि ने अपनी कला का प्रदर्शन किया और खूब वाह वाही लूटी ।नगर में जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया। ।
रावण रूपी पुतले का पुतले का दहन किया गया गया
शोभायात्रा को आगे बढ़ाते हुए मोहोला झंडा, बाल्मीकि बस्ती पहुंची वहां से मंदिर मोतीचूर पहुंची। जहां पूजा अर्चना के पश्चात रावण रूपी पुतले में मर्यादा पुरुषोत्तम राम द्वारा अग्नि देकर अंतिम संस्कार किया गया। इससे पूर्व 3:00 बजे से मंदिर मोतीचूर पर मेले का आयोजन किया गया।मंदिर मोतीचूर पर मेले के दौरान मां दुर्गा व जय मां काली के समक्ष प्रसाद चढ़ाकर आशीर्वाद लेते हुए विजय दशमी पर लगने वाले मेले का आनंद उठाया। जहां पर विभिन्न प्रकार की चाट पकौड़ी ,आइसक्रीम , जलेबियां और खिलौनों आदि की दुकानें लगी थी ।मेले मे सर्व समाज ने चाट पकौड़ी का खूब आनंद उठाया और एक दूसरे को विजयदशमी की बधाई दी। नगर मे शोभायात्रा के दौरान स्वागत करने मे मुख्य रूप से पंकज राणा, संजय चौहान, प्रदीप चौहान, अविनाशराज चौहान, वीरेन्द राणा, मंजीत चौहान, राम सिंह चौहान, गौतम चौहान, बुश सिंह चौहान, अंकित रस्तोगी, राजेंद्र तोमर, बंटी तोमर रहे।शोभायात्रा में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कपिल रस्तोगी, रमेश चंद धीमान,कस्तूरी लाल कालरा, रामपाल प्रजापति,मुन्नू सिंह राठी,बृजेश कुमार रस्तोगी, अशोक गुप्ता,नवनीत मित्तल,उषांक चड्डा, अमित कालरा,ऋषभ सिंघल,अरुण पुष्पक,अनिल धीमान,मिडिया प्रभारी दिव्यम अरोड़ा,सतीश पंडित,अशोक सैनी,अनिल चंद्रा,डॉ रणजीत सिंह,मोहन चंद शर्मा, अमित अग्रवाल,जुगल कालरा,आदेश गिरी, विजय गर्ग,उत्कर्ष रस्तोगी,लक्ष्मण कश्यप,नितिन रस्तोगी,गौरव शर्मा,दिवेश रस्तोगी,आदि लोग उपस्थित रहे। सुरक्षा की दृष्टि से शोभा यात्रा मे थाना प्रभारी जय भगवान सिंह यादव थाना पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।