गुलदार ने हमला कर बछिया को निवाला बनाया, ग्रामीणों में दहशत।

Afzalgarh: ग्रामीणों को फिर सताने लगा गुलदार का खतरा गुलदार की मौजूदगी अकेले ग्रामीण इलाकों में नहीं बल्कि अब शहरी इलाकों के आसपास भी बढ़ने लगी है। ऐसी एक खबर है जनपद बिजनौर के अफजलगढ़ नगर से सटे बिरला फार्म गांव मोहम्मदपुर अलीपुर में गुलदार का आतंक देखा गया। गुरुवार रात्रि गुलदार ने हमला कर बछिया को निवाला बना डाला। घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।फिलहाल ग्रामीणों ने बछिया के शव को खड्डा खूद कर दबा दिया है।

ग्रामीणों को गुलदार के हमले का डर सता रहा है

गुलदार की बढ़ती संख्या से ग्रामीणों में गुलदार के हमले का डर सता रहा है गांव आलमपुर व आसफाबाद चमन सहित अधिकांश ग्रामीण इलाकों में गुलदार के खतरे को लेकर लोग सहमे हुए हैं। दायित्वों को लेकर वन विभाग के अधिकारियों का रवैया नहीं बदला तो जनहानि को लेकर अब गंभीर घटनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकेगा। हालिया घटनाक्रम की बात करें तो शनिवार देर रात दबे पांव ग्राम मोहम्मदपुर अलीपुर गुलदार ने अचानक हमला बोलकर बछिया को चीर फाड़ कर उसका पिछला अधिकांश हिस्सा खा गया। सुबह जैसे ही ग्रामीणों को इसका पता चला उनके चेहरों पर हवाइयां उड़ने लगी।

सप्ताह भर पूर्व

गुलदार की हनक अकेले ग्रामीण इलाकों में नहीं बल्कि अब शहरी इलाकों के आसपास भी बढ़ने लगी है।अभी सप्ताह भर पूर्व जसपुर मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग थाना रेहड़ क्षेत्र बनली नदी के समीप करीब 5-6 महीने का शावक वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया था । जिसको देखने के लिए भीड़ उमड़ गई थी। सूचना मिलने पर वन विभाग टीम ने घायल शावक को कब्जे लेकर नगीना रेंज ले गये थे। अगले दिन ही अमानगढ़ रेंज पीले डाम से गुलदार घुमते नज़र आने किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया था ‌। यानी क्षेत्र में लगातार गुलदार के देखे जाने अथवा पालतू जानवरों को निवाला बनाए जाने के मामले में ताबड़तोड़ तरीके से हो रही बढ़ोतरी ने लोगों की जान के खतरे को लेकर भय पैदा कर दिया है। अब देखना यह है कि वन विभाग की ओर से गुलदार के खतरे देखते हुए क्या कोई इंतजाम किए जाएंगे।

Leave a Comment