गुलदार को गन्ना के खेत में देख मजदूर के होश उड़ गए

Afzalgarh:अफज़लगढ़ थाना क्षेत्र में गन्ना के खेत में गुलदार का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व वन विभाग को दी। वन विभाग टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार के शव को कब्जे लेकर जांच शुरू कर दी,तुम्हें गुलदार को देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

खेत मेंगन्ना छिलाई करते समय खेत में देखा गुलदार

मंगलवार को थाना क्षेत्र गांव बैरीखड्डा निवासी गुरुदेव सिंह पुत्र बलवंत सिंह ने बताया कि वह सुबह सवेरे गन्ना छिलाई के लिए अपने खेत पर मजदूरों को लेकर गया था कि गन्ना छिलते समय मज़दूरों की नजर खेत में गुलदार पर पड़ी। गुलदार को देख मजदूरों का होश उड़ गए उन्होंने सोचा गुलदार सो रहा है। खेत से भाग खड़े हुए कुछ देर बाद ग्रामीणों ने हिम्मत करके गुलदार के पास गये ओर लाठी -डंडे से गुलदार को हिला जुलाकर देखा तो वह मृतक अवस्था में पड़ा था। तब कहीं जाकर उनकी जान में जान आई। सूचना पाकर गुलदार के शव को देखने के लोग की भीड उमड़ पड़ी। कुछ देर बाद वन विभाग टीम ने मौके पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने बिजनौर भेज दिया। उधर वन दरोगा सुनील राजोरा का कहना है कि सायद गुलदार बीमारी के चलते उसकी मौत हुई। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पायेगा।

Leave a Comment