Chandpur: ( शरीफ मलिक ): बिजनौर तहसील चांदपुर नगर के मोहल्ला काजी सराय संगठन कार्यालय प्रभारी मोहम्मद अजमल अंसारी के निवास पर एक बैठक जिला अध्यक्ष विकास शर्मा की अध्यक्षता व तारीक शेख के सफल संचालन में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन की सदस्यता , नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी और पत्रकार हितों के लिए किए जाने वाले कार्यो पर चर्चा हुई। बिजनौर के चांदपुर में पत्रकार प्रेस महासंघ के जिला अध्यक्ष विकास शर्मा के नेतृत्व में मासिक बैठक संपन्न हुई । बैठक में विकास शर्मा ने साथियों को जोड़ने , संगठन के बिस्तर पर जोर दिया , आगामी कार्यों को तय किया गया कि आने वाले कार्यों को हम किस प्रकार तय करेंगे । संगठन के साथियों की समस्याओं को भी सुना गया , पत्रकारों की समस्याओं के निदान के लिए संगठन के पदाधिकारी आला अधिकारियों से संपर्क करेंगे , पत्रकारों की समस्याओं का शीघ्र निदान किया जाएगा । संगठन पत्रकार हितों की लड़ाई लड़ता रहेगा।
सरकार दावे तो बहुत करती है लेकिन पत्रकारों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है विकास शर्मा
उन्होंने कहा कि पत्रकारों पर हमले बढ़ते जा रहे है। और पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे लिखवाये जाने की धमकियां तक मिलती है । सरकार दावे तो बहुत करती हैं लेकिन पत्रकारों के लिए कोई ठोस कदम नही उठा रही है।
बैठक में मौजूद रहे है संगठन के लोग
बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विकास शर्मा , बन्ने अली , तारीक शेख , निजामुद्दीन सैफी , अजमल अंसारी , सुरेंद्र शर्मा , इरफान अंसारी , शाहरुख इदरीसी, मोहम्मद अतीक, भुवन राजपूत , राकेश कुमार , लोकेश सिंह, मोहम्मद दानिश , मोहम्मद रहमान , रईस अहमद , डॉ मनेश चंद शर्मा , डॉक्टर जसवीर सिंह आदि मौजूद रहे ।