पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा

Nagina: ( शरीफ मलिक ): पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा सभी परीक्षा केंद्र पर पुलिस की नजरे रही जिसके चलते बीच बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती – 2023 के पदों पर लिखित परीक्षा के दृष्टिगत थाना नगीना क्षेत्र अधिकारी देश दीपक थाना प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में नगीना थाना क्षेत्रान्तर्गत ऍम ऍम इंटर कॉलेज नगीना व हिंदू इंटर कॉलेज नगीना तथा एलआरएस कॉलेज मे तीनों परीक्षा केन्द्रों में युवक युवतिया आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती – 2023 के पदों पर लिखित परीक्षा देने आए थे इस बीच बाजारों में सन्नाटा छाया रहा ।

क्षेत्रीय अधिकारी के नेतृत्व में रखी गई सभी परीक्षा केंद्र पर नजर

सभी परीक्षा केंद्रो पर क्षेत्राधिकारी देश दीपक सिंह व थाना प्रभारी सुनील कुमार तथा क्राइम इंस्पेक्टर नगीना नरेश कुमार सब इंस्पेक्टर भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व व्यवस्था की दृष्टि से अपनी पैनी नजर बनाए हुए थे। परीक्षा दो पालियों में 10:00 से 12:00 तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा 3:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित की गई। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षा केंद्रो के आसपास की दुकानों को बंद कर दिया गया था।वही सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षा केंद्रो की ओर से गुजरने वाला ट्रैफिक रोड डाइवर्ट किया गया था । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगीना देश दीपक थाना प्रभारी नगीना सुनील कुमार क्राइम इंस्पेक्टर नगीना नरेश कुमार सब इंस्पेक्टर उदराज सिंह कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार नीटू सिंह, सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे ।

Leave a Comment