Seohara: स्योहारा। बारातियों को ले जा रहे एक स्कॉर्पियो कार खंबे से टकराई जिससे कर में सवार लोगों की चीख पुकार मच गई राहगीरों ने 108 की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया कई की हालत नाजुक।स्योहारा ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए घटना के बाद रागिरो की भीड़ लग गई और किसी तरह से घायलों को बाहर निकाला। आपको बता दे की नगीना से एक बारात सहसपुर जा रही थी लेकिन सहसपुर जाने से पहले ही बारात में शामिल एक स्कार्पियो कार ग्राम चंचल पुर में एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार खंबे से टकरा गई जिसके बाद कार में सवार लोगो में चीख पुकार मच गई राजगीरो और 108 की मदद से घायलों को सी एच सी लाया गया। जहां फरमान पुत्र शमशाद 23 कोतवाली देहात,शहजाद अहमद शहीद 44 नाल बंदान नगीना,हमदान पुत्र शहजाद 13 नगीना अब्दुल मलिक 64 पुत्र अ राशिद काजी सराय नगीना,मुमताज 64 पुत्र सुबहान शाह काजी सराय नगीना आदि को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया।