मालन नदी का जलस्तर बढा़ कई घरों में घुसा पानी

Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): नजीबाबाद तहसील क्षेत्र अलीपुरा में मालन नदी का पानी ग्रामवासियों के घरों में घुस जाने पर स्थानीय पुलिस द्वारा बाढ राहत कम्पनी पी०ए०सी० के सहयोग से सभी 16 लोगो को सकुशल रेस्क्यू किया गया। पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पहाडी क्षेत्रों में हुई भारी वर्षा से नदियों के बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत आमजनमानस को जागरूक करने व पानी में फंसे लोगों की सहायता करने हेतु निर्देशित किया गया है।

शनिवार की शाम करीब छःबजे पुलिस को सूचना मिली कि थाना नजीबाबाद क्षेत्रान्तर्गत मालन नदी का जलस्तर अचानक बढ जाने के कारण ग्राम अलीपुरा में लोगो के घरों पानी घुस गया, जिस कारण वहा लोग अपने घरो में फंसे रह गये। स्थानीय पुलिस द्वारा 23 बटालियन पीएसी बाढ राहत कम्पनी के सहयोग से तत्काल मौके पर पहुचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर त्वरित कार्यवाही करते हुये रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया तथा बाढ में फंसे सभी 16 लोगो को सकुशल रेस्क्यू कर निकाला गया। बचाये गये सभी लोगो को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया है।

Leave a Comment