पत्नी ने पति के हाथ बांध गुप्तांग को सिगरेट से दागा

Seohara: ( शरीफ मलिक ): जनपद बिजनौर के स्योहारा क्षेत्र गांव में पति ने लगाया पत्नी पर ही गला दबाकर जान से मारने का आरोप, सौंपी तहरीर, पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज। निकटवर्ती ग्राम चकमहदूद सानी निवासी मन्नान जैदी पुत्र उसमान जैदी निवासी थाना स्योहारा ने थाने में दी तहरीर में बताया कि मेरी शादी 17.11.2023 को प्रेमप्रसंग के चलते ग्राम सफियाबाद थाना स्योहारा निवासी स्वर्गीय खुर्शीद अहमद की सुपुत्री के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही में अपनी पत्नी की ज़िद अनुसार अपने परिवार से नियारा होकर अलग किराये के मकान मौहल्ला हाता कस्बा स्योहारा में रह रहा था। शादी के बाद मुझे ज्ञात हुआ कि मेरी पत्नी जो कि गलत चरित्र की महिला है, शराब, सिंगरेट, आदि का सेवन करती है और मेरे साथ लड़ाई झगड़ा कर मेरा शारिरिक व मानसिक उत्पीड़न करती चली आ रही है और मुझे जान से मारने की फिराक में है। आरोप है कि दिनांक 29 अप्रैल 2024 की मध्य रात्रि मेरी पत्नी मेरे पास आयी और दूध में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर मुझे पिला दिया। जब में बेसुध हो गया तो उसने मेरे हाथ पैर बांधकर जान से मारने की नियत से मेरा गला दबाया और चाकू से गुप्तांग काटने का प्रयास किया, तथा सिगरेट पीकर मेरे गुप्तांग के चारो और जलती सिगरेट लगाकर जलाया और मेरे नाजुक अंग गुदा में उंगलिया डालकर मेरा शारिरिक उत्पीड़न किया। मैं तड़पता व चिल्लाता रहा लेकिन उस पर कोई फर्क नहीं पड़ा। यह सारी घटना कमरे में लगे गुप्त कैमरे कैद है। मेरी पत्नी मुझे कानूनी कार्यवाही करने पर जान से मारने व झूठे मुकदमें में फंसाकर जैल भिजवाने की धमकी दे रही है। पीड़ित पति ने थाने में तहरीर देकर आरोपिता के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपिता के विरुद्ध संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment