Nehtour: ( शरीफ मलिक ): बिजनौर के नहटौर में पत्रकार सलीम सिद्दीकी की मौत से नगर में दाऊदी शौक लहर नगर वासियों ने नम आंखों से किया सुपुर्द खाक। नहटौर की मशहूर और मकबूल शख्सियत हमारे साथी सलीम सिद्दीकी आज हमसे जुदा हो गए हैं। सलीम सिद्दीकी की मौत ना सिर्फ नहटौर बल्कि नहटौर के आस पास की अवाम के लिए भी एक शदीद नुकसान और सदमा है।सलीम सिद्दीकी एक बेहतरीन इंसान के साथ साथ एक बेहतरीन पत्रकार भी थे वैसे तो हर इंसान को मौत आनी है मगर सलीम सिद्दीकी साहब की मौत एसी मौत है जिसकी भरपाई मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है। अल्लाह पाक से दुआ है कि वो सलीम सिद्दीकी साहब को जन्नतुल फ़िरदौस अता फरमाए और उनके अहलो अयाल को सब्रे जमील अता फरमाए। मैं अपने और अपने सभी पत्रकार साथियों की की जानिब से सलीम सिद्दीकी साहब को उनकी मौत पर खिराजे अकीदत पेश करता हूं और दुआ करते है कि अल्लाह उन्हें जन्नतमें आला मुकाम अता फरमाए आमीन। जिला प्रभारी मोहम्मद आबिद खान वेदाग,केसरी नहटौर जिला बिजनौर।