Chandpur: ( शरीफ मलिक ): बिजनाैर के चांदपुर क्षेत्र में मोहल्ला काजीजादगान से लापता तीन वर्षीय अरसलान का शव चांदपुर ईदगाह के पास एक तालाब में मिला। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिस को लेकर परिजनों ने थाने पर हंगामा किया।
धामपुर क्षेत्र के गांव नींदूड़ू से अपनी मां के साथ चांदपुर मोहल्ला काजीजादगान में अपने नाना नानी के घर आए तीन साल के अरसलान पुत्र सलीम का शव शनिवार को चांदपुर में ईदगाह रोड पर तालाब में मिला।
2 दिन से लापता था
अरसलान शुक्रवार की दोपहर से लापता था। मोहल्ला काजीजादगान निवासी तरन्नुम पत्नी सलीम ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका तीन वर्षीय पुत्र अरसलान शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे घर से निकल गया है। काफी तलाश के बाद भी बच्चे का कहीं पता नहीं लगा। पीड़िता ने मोहल्ले की ही एक महिला पर उसके पुत्र को अगवा कर लेने की आशंका जाहिर की थी। शनिवार को अरसलान का शव चांदपुर ईदगाह के पास मिला। शव मिलने से परिजनों में कोहमरा मच गया। मौहल्लेवासी व परिजनों ने थाने पर एकत्र होकर हंगामा किया। अपर पुलिस अधीक्षक रामअर्ज ने बताया कि महिला की शिनाख्त पर बच्चे का शव तालाब से बरामद कर लिया है। महिला के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।