Utrakhand: ( शरीफ मलिक ): उत्तराखंड /हल्द्वानी के गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय खेलों की मशाल और खेल विभाग के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान खेल मंत्री रेखा आर्य लालकुआं और भीमताल के विधायक सहित खेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह उत्तराखंड के लिए सौभाग्य की बात है कि 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड को मिली है इसलिए आम जनता के सहयोग से इस खेल को उत्सव बनाने का कार्य किया जाएगा।
संकल्प से शिखर तक इन आयोजनों को पहुंचने में आम जनता की सहभागिता की जरूरत है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि खेल की मशाल युवाओं के हाथ में रहेगी और इस राष्ट्रीय खेलों से उत्तराखंड के खिलाड़ियों को वैश्विक पटल पर आगे बढ़ने पर मदद मिलेगी।