Kiratpur: ( शरीफ मलिक ): बिजनौर के किरतपुर में किसानो के मसीहा व पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह की पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम विधानसभा अध्यक्ष कल्लू सिंह सारंग के मौहल्ला जाटान स्थित आवास पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष काज़ी तारीक अली युवा जिला उपाध्यक्ष शोएब चौधरी विधानसभा अध्यक्ष कल्लू सिंह सारंग विधानसभा उपाध्यक्ष हरि ओम सिंह वरिष्ठ रालोद नेता नसीम अर्सी खान आदि ने चौधरी अजीत सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
चौधरी अजीत सिंह ने पूरा जीवन किसानों के कल्याण के लिए लगा दिया कई तारीक अली
इस अवसर पर बोलते हुए मंडल अध्यक्ष काज़ी तारीक अली ने कहा कि स्वर्गीय अर्जित सिंह ने अपना जी पूरा जीवन किसानों के कल्याण के लिए लगा दिया वह भारत के किसानों को ऐसे नेता थे जिनका योगदान हमेशा याद रहेगा। युवा जिला उपाध्यक्ष चौधरी शोएब ने कहा कि चौधरी अजीत सिंह हम युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे उनके द्वारा भारत विकास में किया गया योगदान बुलाया नहीं जा सकता। कल्लू सिंह सारंग ने कहा कि चौधरी अजीत सिंह किसानों, दलितों, अल्पसंख्यकों ,पीड़ितों के नेता थे। नसीम अर्शी ने कहा कि चौधरी अजीत सिंह को हमसे बिछड़े हुए आज 3 साल का अरसा बीत गया परंतु आज भी वे हमारे दिलों में जिंदा है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष काजी तारीक अली विधान सभा अध्यक्ष नगीना चौधरी कल्लू सिंह सारंग युवा जिला उपाध्यक्ष चौधरी शोएब, विधान सभा उपाध्यक्ष हरी ओम जी आदित्य चौधरी, वंश सारंग, राहुल रवि,, चौधरी गौरव, संदीप कुमार ,मासिक शिव चौधरी आदि मौजूद रहे।