Bijnor: ( शरीफ मलिक ): बिजनौर में ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी पति पत्नी व बेटे की निर्मम हत्या से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप। बिजनौर में पति-पत्नी व उनके बेटे की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। हत्यारा पति-पत्नी व बेटे की हत्या कर मौके से फरार हो गया मौके पर सैकड़ो की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गए मौके पर खून से लटपट शव पड़े मिले थे तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई ।
घटना पर एसपी अभिषेक झा भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस बल के साथ एसपी सिटी संजीव वाजपाई व सीओ सिटी संग्राम सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। और मामले बड़ा होने के कारण एसपी अभिषेक झा ने खुद घटना स्थल का निरक्षण किया।और पति-पत्नी व बेटे के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जैसे ही यह खबर परिवार वालों को मिली तो परिवार में चीक पुकार मच गई पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस हर पहलुओं पर गहंता से जांच कर रही है आखिर पती पत्नी व बेटे की हत्या क्यों की और किसने की। पुलिस हर पहलूओ पर जांच कर रही है बिजनौर शहर के मोहल्ला मिरदान की खलीफा कॉलोनी में रविवार की सुबह मंसूर उर्फ भूरा ( 55 ) पुत्र महबूब, मंसूर की पत्नी जुबैदा ( 53 ) और पुत्र याकूब 20 वर्ष के शव घर में खून से लटपट पड़े मिले। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह मंसूर की मां हसीना घर पर पहुंची तो दरवाजा बंद था इसके बाद उसने आसपास के लोगों को बुला लिया और बरामदे में बाहर से ही शव पड़े दिखे।
डीआईजी मुनिराज भी पहुंचे बिजनौर
इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक झा, एसपी सिटी संजीव वाजपेई, सीओ संग्राम सिंह, शहर कोतवाल उदय प्रताप, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की बारीकी से जांच पड़ताल में जुड़ गए वही ट्रिपल मर्डर की बड़ी घटना पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और करीब 12:30 डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज जी भी मौके पर पहुंच गए और घटना के बारे में जानकारी ली। फिलहाल पुलिस तीनों की हत्या किसने की और क्यों कि सही जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।