कारी सैफुर रहमान की कब्र खोदकर कर सर ले जाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Bijnor News: ( शरीफ मलिक ): बिजनौर के खारी की घटना का हल्दौर पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपी को किया गिरफ्तार।दिनांक 23.9.2024 को वादी मोहम्मद फैजान पुत्र स्वर्गीय कारी सैफुरहमान निवासी ग्राम खारी थाना हल्दौर जनपद बिजनौर ने थाना हल्दौर पर तहरीर दी थी कि बड़ी के पिता का ध्यान 25 जुलाई 2024 को हो गया था। दिनांक 23 9.2024 की सुबह वादी को सूचना मिली कि अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादी के पिता स्वर्गीय कारी सैफुरहमान की कब्र को किसी ने खोद दिया और कब्र से मृत शरीर से कारी सैफुरहमान का सर गायब मिला।

जुर्म स्वीकार करते हुए बताया तंत्र मंत्र की क्रिया करते हैं सट्टे का नंबर लगाते हैं

प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हल्दौर पर मुकदमा अपराध संख्या 274 / 2024 अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए थाना हालदार पुलिस ने कासीमुद्दीन पुत्र हसीमुद्दीन निवासी खारी तथा रामवीर पुत्र प्रीतम सिंह निवासी फिरोजपुर थाना कोतवाली शहर के नाम प्रकाश में आने पर उनसे कठोर तरीके से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि हम दोनों साथ मिलकर तंत्र-मंत्र की क्रिया करते हैं एवं सट्टे का नंबर भी लगाते हैं विगत कुछ दिनों से हम अपनी क्रिया में सफल नहीं हो रहे थे तो हमने सोचा कि कारी सैफुरहमान जो की काफी अच्छी छवि के व्यक्ति थे उनकी गर्दन से तंत्र-मंत्र व सट्टे की क्रिया की जाए तो हमारे सट्टे की क्रिया सिद्ध हो सकती है।इसलिए हम दोनों ने दिनांक 22 में 23 सितंबर की रात को ग्राम ख़ारी के कब्रिस्तान से मृतक कारी सैफुरहमान की कब्र को खोज कर तंत्र-मंत्र करने के लिए उनकी गर्दन कब्र से निकाल ली अभियुक्त गणों ने बताया कि करी सैफुरहमान की गर्दन मेरे पास थी और इस घटना से खरी व आसपास के मुस्लिम समाज में अन्य समाज के लोगों मे आक्रोश हो गया था जिस कारण हम दोनों घबरा गए और कारी सैफुरहमान की गर्दन को कासीमुद्दीन अपने साथ लेकर निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ट्रेन द्वारा मुंबई चला गया और मुंबई पहुंचकर साक्षी मिटाने के उद्देश्य से कारी सैफुर हमान की गर्दन को समुद्र में फेंक दिया थाना हल्दौर पुलिस ने इस घटना का सफल आनवरण करते हुए दो व्यक्ति कासीमुद्दीन वह रामवीर के पास से प्रयुक्त फावड़ा व आरी बरामद की है दोनों को जेल भेजने की तैयारी करके जेल भेज दिया गया।

Leave a Comment