बच्चे को फिरौती के लिए अपहरण करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार।

Sherkot: बिजनौर के शेरकोट में चंद पैसे की खातिर 9 साल बच्चे को अपहरण कर फिरोती मांगने की की योजना को पुलिस ने किया नाकाम बच्चों को किया सकुशल बरामद दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार।पुलिस को 2 फरवरी 2024 की देर रात्रि थाना शेरकोट के डिजिटल वॉलिंटियर्स व्हाट्सएप ग्रुप ( PS Sherkot DVBijnor ) मे एक बच्चा अयान उम्र तकरीबन 9 वर्ष पुत्र मोहम्मद आसिफ निवासी मोहल्ला खुराडा़ कस्बा व थाना शेरकोट जनपद बिजनौर के गायब होने के संबंध में एक मैसेज प्राप्त हुआ था जिसको पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए बच्चे के परिजनों से जानकारी की ।परिजनों ने बताया कि अयान शाम के लगभग 06 बजे खेलाने गया था खेलते हुए गायब हो गया है।पुलिस द्वारा परिजनों के साथ आसपास छानबिन की गई तो अयान शेरकोट मौहल्ला काजी सराय के एक खंडरनुमा मकान में मिला जिस के हाथ पैर बंघे और मुंह पर टेप लगा था।बच्चे को शकुशल बरामद कर पूछताछ की गई तो पुलिस को पता चला के कस्बा शेरकोट के मोहल्ला खुराडा़ निवासी सुहेल पुत्र मोहम्मद आसिफ व मोहल्ला नायक सराय निवासी अब्दुल्ला पुत्र मोहम्मद मुस्तकीम द्वारा उसका अपहरण कर पास ही खाली पड़े खंडहर में बंधक बना लिया था।

घटना के संबंध में

घटना के संबंध में परिजनों से तहरीर प्राप्त के आधार पर थाना शेरकोट पर मुकदमा संख्या 25/ 24 धारा 363/ 364 ( A) 342 भादवी बनाम 1 सुहेल पुत्र मोहम्मद आसिफ निवासी मोहल्ला खुराडा़ थाना शेरकोट जनपद बिजनौर 2 अब्दुल्ला पुत्र मोहम्मद मुस्तकीम मोहल्ला नायक सराय थाना शेरकोट जनपद बिजनौर पंजीकृत किया गया तथा अपह्त बच्चों को 4 घंटे के अंदर सकुशल बरामदकर परिजनों के सुपुर्द किया गया तथा घटना में सम्मिलित दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियोग से धारा 370 भादवी का लोप किया गया है। और अग्रिम कार्यवाही में जुड़ गई।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तो ने बताया

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा द्वारा बताया गया कि हमे अपने खाने खर्च के लिए पैसों की जरूरत थी तो हम दोनों ने मिलकर योजना बनाई के अयान को अपहरण कर उसके घर वालों से पैसे मांग करेंगे।हम दोनों ने अयान को मोहल्ला काजीसराय के एक बन्द पड़े मकान में बन्द करके रस्सी से हाथ पैर बांध दिये तथा मुंह पर टेप लगाकर हम यह तय कर रहे थे कि अयान के घर वालों से कितने पैसे की मांग की जाये तभी अयान को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया।

बरामद/ गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

बरामद व गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में धीरज सिंह थाना अध्यक्ष शेरकोट जनपद बिजनौर, उप निरीक्षक विपिन कुमार थाना शेरकोट जनपद बिजनौर, कांस्टेबल नितिन कुमार थाना शेरकोट जनपद बिजनौर, कांस्टेबल अनुज ढाका थाना जनपद बिजनौर शामिल रहे।

Leave a Comment