Bijnor: ( शरीफ मलिक ): बिजनौर में पुलिस बनने से पहले ही एक दोस्त की सड़क हादसे मे मौत गई जबकी दूसरा दोस्त घायल हो गया जिसको को अस्पताल में भर्ती कराया गया।बिजनौर मे पुलिस का पेपर देकर खुशी खुशी घर जा रहे बुलेट बाइक सवार दो दोस्तों का दर्दनाक एक्सीडेंट हो गया जिसमे एक दोस्त की मोके पर ही मौत हो गई जबकी दूसरे दोस्त की हालत नाजुक देखते हुए उसको अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया है मृतक का अधूरा रह गया पुलिस बनने का सपना परिवार के ऊपर टूटा दुःखो का पहाड़।
मृतक आदित्य बचपन से ही पुलिस बनने का सपना देखा था
दरअसल आपको बता दे की शेरकोट के नंदगाव निवासी शीशराम का 20 साल का बेटा आदित्य उर्फ़ विक्की तथा नरेन्द्र का बेटा सुरेंद्र बुलेट बाइक से पुलिस का पेपर देने के लिए बिजनौर के राजा ज्वाला प्रसाद आर्य इंटर कॉलेज मे गए थे बताया जा रहा है की दोनो दोस्त खुशी खुशी पेपर देकर वापस अपने घर आ रहे थे इस दौरान शाम लगभग 6 बजे जैसे ही दोनो दोस्त बुलेट बाइक से नहटौर मे धामपुर रोड पर गागन नदी के पास पहुँचे तो उनकी बुलेट बाइक मे किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण आदित्य उम्र 20 वर्ष की मोके पर ही मौत हो गई जबकी सुरेंद्र को घायल हालत मे अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया बताया जा रहा है की पेपर अच्छा होने की वजह से दोनो दोस्त खुशी खुशी घर जा रहे थे लेकिन दोनो दोस्तों की खुशियाँ चंद मिंटो मे चकनाचूर चूर हो गई पुलिस बनने से पहले ही एक दोस्त की सड़क हादसे मे मौत गई जबकी दूसरा दोस्त घायल हो गया उधर मृतक आदित्य के घर जैसे ही ये खबर पहुंची की आदित्य की सड़क हादसे मे मौत हो गई तो घर मे चीख पुकार मच गई मृतक आदित्य बचपन से ही पुलिस बनने का सपना देखता था लेकिन किस्मत को ये मंजूर नही था फिलहाल इस घटना से गांव मे शोक की लहर हैं।