स्कूल बस नीचे आ जाने से दो वर्षीय बच्चे दर्दनाक मौत

Afzalgarh: अफजलगढ/रेहड़ थाना क्षेत्र गांव में एक दो वर्षीय बच्चा स्कूल बस नीचे आ जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। दुखद घटना से पूरे गांव में छाया मातम बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। बच्चे की मौत से आसपास ग्रामीणों शौक दौड़ गई तथा लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बच्चे की मौत की सूचना मिलने एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्शल क्षेत्रधिकारी अर्चना सिंह,प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह सोलंकी,राजकुमार सरोज सहित कई थाना की पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया बच्चा का शव कब्जे लेकर पीएचसी कासमपुरगढ़ी पहुंची बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने भेज दिया। वही मृतक दादा ने पड़ोस के लोगों पर बच्चे को बस के नीचे धक्का देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को नाम दर्ज तहरीर देकर न्याय गुहार लगाई। मिलीं जानकारी अनुसार नरेश कुमार पुत्र हरकेश ने निवासी सरियावाली चक ने बताया कि वह अपने घर के दरवाजे पा खड़ा था उनका पोता तनुज कुमार पुत्र प्रदीप कुमार उम्र 2 वर्ष चबूतरे पर खेल रहा था उसी समय थाना क्षेत्र के गांव भगतवाला स्थित विधालय केडीबीएस स्कूल की बस घर के समीप आयी। उसी समय मेरे ग्राम के रहने वाले सविता देवी पत्नी सुभास कुमार रिपुन कुमार पुत्र सुभाष कुमार रीना देवी पत्नी राजकुमार विपुल कुमार पुत्र सुभाष कुमार व ममता पत्नी चद्रपाल हमसाज होकर एक सहयंत के तहत बस के पीछे भाग कर आये। तथा मेरे पोता तनुज कुमार को जान से मारने की नियत से मेरी आँखों के सामने सविता ने उठाकर बस के नीचे फेंक दिया। कुछ समझ पाता इतने में बस चल पड़ी।मेरे पोता तनुज की चीख निकली। चीख पुकार सुनकर में उसे बचाने स्कूल बस के पीछे दोडा तथा मौके पर पहुंचा देखा की तब तक काफी देर हो चुकी थी। मेरे पोता तनुज कुमार की बस से कुचलकर मोके पर ही मौत हो गयी। शोर मचाया तथा मैं उपरोक्त व्यकियों के पीछे भागा। वह सब मोके से भाग निकले तथा धमकी दी की हम तेरे दोनों लडको यशवीर व प्रदीप कुमार दोनों का भी वही हसर करेंगे। जो तेरे पोते का किया है। मेरी चीख पुकार सुनकर मेरे पड़ोस के रहने वाले लोग तथा ग्राम के लोग मोके पर पहुँच गए। तथा स्कूल बस को घेर कर मोके पर पकड़ लिया। तथा चालक मौके से फरार हो गया। परिजनों ने आरोप लगाया इन लोगों से काफी समय मुझे व मेरे परिवार को मानसिक व आर्थिक दोनों प्रकार से मेरा शोषण करते आ रहे हैं। दरवाजे को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा है। उधर पुलिस ने घटनाक्रम को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी है। प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह सोलंकी ने बताया कि बस को कब्जे ले लिया पूछताछ की जा रही है।

Leave a Comment