Urakhand: काशीपुर एक महिला अधिवक्ता से सोने की चेन को लूटने की घटना को अंजाम दे दिया पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई चैन को बरामद कर लिया है पुलिस ने आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान किया है घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभय सिंह व सीओ अनुषा बडोला ने बताया जसपुर खुर्द निवासी महिला अधिवक्ता रूहमा पुत्री दिलशाद हुसैन ने पुलिस को बताया कि वह चीमा चौराहे होते हुए घर जा रही थी इस दौरान कुंडेश्वरी रोड से आए दो बाइक सवार उचक्को ने उसके गले में पहनी हुई चैन व लॉकेट पर झपट्टा मार कर लूट लिया तथा फरार हो गए पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि घटना के खुला से के लिए गठित टीमों ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर चेकिंग के दौरान ढीला पुल के पास से एक बाइक सवार ठंडा नाला गूलरभोज थाना गदरपुर निवासी हैदर अली पुत्र युसूफ व लाहिक पुत्र तौफीक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई चैन व लॉकेट को बरामद कर लिया पूछताछ में आरोपियों ने बताया वह जब भी कोई त्यौहार आता है वह उससे पूर्व झपट्टामारी व चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं पुलिस में आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान कर कोर्ट में पेश किया है पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश कुमार शर्मा कटोरा ताल चौकी इंचार्ज विपुल जोशी उप निरीक्षक चित्रगुप्त कांस्टेबल प्रेम कंनवल दीपक कुमार गजेंद्र सिंह सुरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।