Bijnor: ( शरीफ मलिक ): बिजनौर में दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौके पर दूसरे की अस्पताल में हुई मौत। इस दुखद घटना से दोनों के परिवारों में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आपको बता देंगे बिजनौर जनपद के गांव सैदपुरी के निकट दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक ने अस्पताल पहुंचने पर दम तोड़ दिया।
बिजनौर के नंगल मंडावली मार्ग सैदपुरी के निकट की घटना
बता दे के नांगल-मंडावली मार्ग पर बृहस्पतिवार को गांव सैदपुरी के निकट दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। मार्ग दुर्घटना में जिला शामली के नयागांव टपराना निवासी सुमित कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक किरतपुर थाना के सीकरी निवासी शोएब गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को नजीबाबाद के निजी अस्पताल पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।