बिजनौर में हजरत उड़ीसा बाबा का उर्स मुबारक मनाया गया

Bijnor: ( शरीफ मलिक ): बिजनौर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शाहपुरा हिंदूपुर मे चार दिवसीय हजरत उड़ीसा बाबा का उर्स मुबारक हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेहर आलम पुलिस कर्मी और अपनी पूरी टीम के साथ फीता काटकर पूरी आन बान शान धार्मिक श्रद्धा वे मजहबी तौर तरीकों के साथ मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया

उर्स में कव्वालियां का विशेष प्रोग्राम रखा गया

उर्स में कव्वालियां का विशेष कार्यक्रम रखा गया था जिसका लोग रात भर मजा लेते रहें। कव्वाली में मीणा नाल कव्वाल हसनपुर आसिफ मुल्तानी कव्वाल बदायूं दिलबर मेराज कव्वाल सैदपुर मुस्कान डिस्को पीलीभीत गुलाम हबीबी कव्वाल अलीगढ़ वह सनम वारसी कव्वाल संभल के बीच जोरदार मुकाबला हुआ कव्वालियों में जमकर मुकाबला बाजी हुई। इस मौके पर बच्चों के लिए तरह-तरह के पालने ब्रेक डांस और वह झूले और दुकान आदि लगाए गए थे जिसमें बच्चों युवाओं ने भरपूर मनोरंजन किया। बताया जाता है कि यह उर्स प्रतिवर्ष लगता है जिसमें सैकड़ो की संख्या में जायरीन अपनी मन्नत मांगते हैं इस मौके पर पुलिस प्रशासन का भी भरपूर सहयोग रहा। दरगाह कमेटी के अध्यक्ष मेहर आलम ने ओट्स में आने वाले जायरीनो का आभार व्यक्त किया। किस अवसर पर नदीम मलिक मुमतियज मलिक जाकिर अहमद रफीक अहमद शाह नवाज सिद्दीकी शकील अहमद जाहिद अहमद कमेटी के लोग भरपूर जिम्मेदारी निभाते रहे।

Leave a Comment