संत श्री विद्यासागर जी महाराज के देहावसान पर वैश्य समाज ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वधान में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में जैन धर्म के महान संत आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज जी के ब्रम्हलीन होने पर शोक व्यक्त किया गया। वैश्य समुदाय के लोगों द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। श्री विद्यासागर जी महाराज के देहावसान से शोकाकुल उनके अनुयायियों के प्रति संवेदना अभिव्यक्ति की।

जिलाअध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट ने कहा

जिलाध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट ने अपने संबोधन में कहां की जैन धर्म के महान संत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज जी के ब्रम्हलीन होने का दुखद समाचार संपूर्ण समाज और देश के लिए अपूर्णीय क्षति है। लोगों में आध्यात्मिक जागृति के लिए उनके बहुमूल्य प्रयास सदैव स्मरण किए जाएंगे। वे जीवनपर्यंत गरीबी उन्मूलन के साथ-साथ समाज में स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ावा देने में जुटे रहे। त्याग, तप, ज्ञान और प्रेम के प्रतीक संत शिरोमणि श्री विद्यासागर जी का जीवन मानवता के कल्याण की दिशा में सदैव हम सबको प्रेरित करता रहेगा। शोक सभा में जिलाध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव अग्रवाल, युवा प्रदेश सचिव आदित्य अग्रवाल, डॉक्टर वर्षा अग्रवाल, तनु गोयल, तुषार अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, राहुल जैन, संजय जैन, संजय अग्रवाल, विकास अग्रवाल, अनमोल गुप्ता, हिमांशु तायल, आयुष बंसल, कुंज माहेश्वरी, आलोक अग्रवाल, चित्रांश अग्रवाल आदि रहे।

Leave a Comment