राष्ट्रीय बेदाग केसरी के पत्रकारों की आवश्यक मीटिंग क्या हुआ आयोजन

Nagina: ( शरीफ मलिक ): बिजनौर के नगीना में राष्ट्रीय बेदाग केसरी समाचार पत्र की जिला स्तरीय मीटिंग का आयोजन जिला प्रभारी आबिद खान के नेतृत्व किया गया जिसमें सभी पत्रकारों से निष्पक्ष पत्रकारिता करने पर जोर दिया गया।नगीना मैं नगर के डाक बंगला पर राष्ट्रीय बेदाग केसरी समाचार पत्र की जिला स्तरीय पत्रकारों की एक आवश्यक मीटिंग जिला प्रभारी आबिद खान की अध्यक्षता व वरिष्ठ पत्रकार विकास शर्मा के सफल संचालन में संपन्न हुई। मीटिंग मे पत्रकारो पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर गहरी चिंता जताई गई ।

सभी पत्रकार निष्पक्ष एवं तत्वों के आधार पर प्रतिकर्ता करें

मीटिंग को संबोधित करते हुए संबोधन में जिला प्रभारी आबिद खान ने कहा बेदाग केसरी के सभी पत्रकार निष्पक्ष एवं तथ्यों के आधार पर पत्रकारिता करें जिससे समाज में पत्रकारों की और विश्वसनीयता बढ़े ,वरिष्ठ पत्रकार विकास शर्मा ने कहां की जिले के सभी स्टेशनों पर राष्ट्रीय बेदाग केसरी समाचार पत्र पहुंचना चाहिए जिसके लिए सभी पत्रकारों से सहयोग की अपील की गई है । इसी दौरान पत्रकारों को राष्ट्रीय बेदाग केसरी समाचार पत्र के पहचान पत्र वितरण किए गए । इस अवसर पर जिला प्रभारी आबिद खान , वरिष्ठ पत्रकार विकास शर्मा , पत्रकार संजय शर्मा , पत्रकार गुलफाम राजा , पत्रकार इरफान अंसारी , पत्रकार जुनेद शानू , पत्रकार शाहनवाज , सर्फ उद्दीन मोहम्मद शाहरुख डॉक्टर वसीम बारी नसीम उस्मानी आदि मौजूद रहे ।

Leave a Comment