Najibabad। युवा कांग्रेस के बिजनौर जिलाध्यक्ष का नजीबाबाद पहुंचने पर
कांग्रेसियों ने जोरदार स्वागत किया।गुरुवार को नजीबाबाद के मौहल्ला मकबरा स्थित गीता भवन मंदिर के पास युवा कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट के आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें युवा कांग्रेस कमेटी जनपद बिजनौर के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष गौतम सिसोदिया का गर्म जोशी के साथ फूलमाला एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पहुची नगीना निवासी पूर्व मंत्री ओमवती, पूर्व आईएएस अधिकारी आरके सिंह, पूर्व प्रदेश सचिव सुधीर पराशर, नगीना लोकसभा से संभावित प्रत्याशी हैनरीता राजीव सिंह को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। कांग्रेस पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक अलग माहौल बनाया जा रहा है, कई राज्यों में लोकतंत्र को लूट के सरकार बनाई जा रही है, बिना वजह विपक्ष को परेशान किया जा रहा है, जो गलत है, देश में महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है, आने वाला समय कांग्रेस का ही है, कांग्रेस ही देश को मजबूत कर सकती है। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौतम सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी युवाओं को आगे लाने का काम कर रहे है, अब जनपद में भी युवाओं को पार्टी से जोड़ा जायेगा, और पार्टी को मजबूत करने का काम किया जायेगा, एक एक कार्यकर्ता के साथ वह कंधे सें कंधा मिलाकर साथ खड़े है। पूर्व प्रदेश सचिव सुधीर पराशर की अध्यक्षता व युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में अकरम खा, रईस कुरैशी, नसीम अंसारी, राकेश शर्मा, शारिब अंसारी, फराज हुसैन एडवोकेट, नईमुल अख्तर, नदीम फारुकी, शहबाज अख्तर मुल्तानी, वसीम अख्तर, रिहान जमाल, शराफत चौधरी, अमजद सिद्दीकी आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।