युवा नेता अमजद सिददिकी ने आसिया सैफी को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया

Najibabad: (नसीम उस्मानी ): नजीबाबाद के युवा नेता अमजद सिददिकी ने आसिया सैफी को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। नजीबाबाद निवासी कांग्रेसी नेता अमजद सिददिकी ने नजीबुददौला गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा आसिया सैफी पुत्री मोहम्मद जाफर को इंटरमीडिएट में 92.8% नंबर उत्तीर्ण होने पर उनके आवास पर प्रतीक चिन्ह देकर पहुंचकर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। वही छात्र आसिया सैफी ने प्रतीक चीन पाकर खुशी का इजहार किया और कहां के आज जो सम्मान मुझे मिला है उसके लिए असल हकदार तो मेरे माता-पिता है जिनसे मुझे पढ़ने के लिए प्रेरणा मिली है।छात्र आसिया सैफी के पिता मोहम्मद जाफर ने कांग्रेसी युवा नेता अमजद सिद्दीकी का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर साथ दानिश सैफी भी मे उपस्थित रहे।

Leave a Comment