पुलिस भर्ती परीक्षा पुनः कराए जाने की मांग को लेकर युवा सड़कों पर उतरे

Dhampur: (शरीफ मलिक ): बिजनौर के धामपुर में युवक -युवतियों ने सड़कों पर उतार कर नारेबाजी की एवं मुख्यमंत्री के नाम संबोधित विज्ञापन समाधान दिवस में दिया। मंगलवार को बिजनौर के धामपुर में सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे बेरोजगार युवक-युवतियों ने जोरदार प्रदर्शन किया तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित एक ज्ञापन आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर सीओ सर्वम सिंह को सौंपकर अवगत कराया कि गत 17 एवं 18 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा सम्पन्न कराई गयी थी। समस्त युवा जो उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, जो इस परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं। उनके द्वारा पता चला है कि परीक्षा में धांधलेबाजी हुई है और सभी पालियों के पेपर परीक्षा के समय से पूर्व ही मोबाईल के माध्यम से वायरल हो गये। इसके साक्ष्य भी अभ्यार्थियों के पास मौजूद है। इस धांधलेबाजी से उन समस्त अभ्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है, जो निरन्तर इस परीक्षा की तैयारी कर रहे है।

Leave a Comment