आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष बने जीशान नजीबाबादी

Najibabad: ( नसीम उस्मानी ): नेशनल चेयरमैन डॉ तारिक जकी के आह्वान पर आइरा इंटरनेशनल रिपोर्टर एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक शनिवार को नजीबाबाद मौहल्ला हवेली तला स्थित आजाद पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई  जिसकी अध्यक्षता मुख्य अतिथि के रुप प्रदेश अध्यक्ष ए एस खान व शहजाद  मलिक ने संयुक्त रूप से की। संचालन जीशान नजीबाबादी ने किया।  बैठक में कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर बारीकियों से विचार-विमर्श किया गया व संगठन को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया। इस मौके पर लखनऊ से नजीबाबाद पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ए एस खान का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। संगठन से जुड़े पत्रकारों ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

नव नियुक्त जिला उपाध्यक्ष जीशान नजीबाबादी के नेतृत्व में संगठन से जुड़े सदस्यों का स्वागत किया गया। जीशान नजीबाबादी को जिला उपाध्यक्ष के पद ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि मैं संगठन के लिए मेहनत करुगा और संगठन के नियम व साथियो के साथ कंधे से कंधे मिलाकर साथ रहूगा। प्रदेश अध्यक्ष ए एस खान ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पहचाने जाते हैं,  कलम एक ऐसा हथियार है जो दुनिया की अनेक क्रांतियों का सूचक है। पत्रकार की जिम्मेदारी है कि वह शासन की नीतियों को कमियों को दिखाए, यह हमारा काम है। पीड़ितों की आवाज उठाना, उन्हें इंसाफ दिलाना पत्रकारों को अहम दायित्व है। आईरा मजबूती से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराए जाने की मांग मजबूती से उठा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ए एस खान, मंडल अध्यक्ष अकरम उस्मानी, जिला संयोजक शहजाद मलिक, जिला संरक्षण नरेंद्र सिंह, सरफराज अहमद, डॉक्टर इकराम, जिला उपाध्यक्ष जीशान नजीबाबादी, शादाब रजा, संतराम सिंह ,अनुज कुमार शर्मा, नसरीन सैफी , नादिर खान, महमुद रजा, सूरज कुमार ,मुसैब सिद्दीकी ,परवेज अहमद ,जहीर अहमद, आलम बाहर, नरदेव सिंह, फुरकान अहमद, सलीम राशिद, संदीप उपाध्याय आदि पदाधिकारी व पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Comment